You will get 15 minutes to solve 20 questions.
NET- JRF Quiz Series Test - 136
The aim of Vedamrita is to make the students of Yoga subject perfect for the preparation of NET-JRF and other competitive examinations ....
1 / 20
क्षणिकवाद का सिद्धांत किस दर्शन संबंधित है?
2 / 20
योगसूत्रानुसार किस अवस्था में स्थित होने पर पूर्व जन्म का ज्ञान होता है?
3 / 20
प्रश्नोपनिषद के अनुसार ऋषि सत्य काम का प्रश्न किस विषय से संबंधित है?
4 / 20
विबंध में कौन से आसन निषिद्ध है?
A. त्रिकोणासन
B. कुक्कुटासन
C. पादहस्तासन
D. सर्वांगासन
5 / 20
'भगवदगीता' के अनुसार रजोगुण का क्या परिणाम होता है?
6 / 20
नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक अभिकथन(A) और दूसरा तर्क(R)है :-
अभिकथन -ध्यान की शिक्षण पद्धति के लिए शांत वातावरण उत्पन्न करना आवश्यक है ताकि ध्यानात्मक मन स्थिति उत्पन्न हो सके
तर्क -समस्त योगाभ्यास धनात्मक मन स्थिति के निर्माण में योगदान करते हैं
7 / 20
विटामिन सी के मुख्य स्त्रोत है :-
A. ताजे फल
B. यकृत
C. हरी पत्तेदार सब्जियां
D. अंडे का पीतक
8 / 20
अभिकथन: समाधि प्राप्ति में सिद्धियां विघ्न है
तर्क: देवताओं के आमंत्रण पर भी योगी को साधना छोड़कर लोगों की ओर आसक्त नहीं होना
9 / 20
तैतिरियोपनिषद के अनुसार पंचभूत के उदगम का सही क्रम क्या है?
10 / 20
परमेश्वर का स्वरूप उसकी महिमा श्वेताश्वतर उपनिषद के किस अध्याय में वर्णित है?
11 / 20
निम्नलिखित में से कौन सी कलाई की अस्थियां है :-
A. स्थूण (इन्कस )
B. अर्धचंद्राकार (लूनेट)
C. समुंड (कैपीटेट)
D. रकाब स्टेपीज
12 / 20
निम्नलिखित में से कौन सी योग्य अभ्यास अवसाद में सकारात्मक प्रभाव नहीं डालते है?
A. भस्त्रिका प्राणायाम
B. शवासन
C. कपालभाति
D. भ्रमरी प्राणायाम
13 / 20
नादबिंदु उपनिषद के अनुसार ओंकार कितनी मात्राएं बताई गई है?
14 / 20
निम्नलिखित को कर्मानुसार व्यवस्थित कीजिए :-
A. मूत्र वाहिनी (यूरेटर)
B. वृक (किडनी)
C. मूत्राशय (यूरिनरी ब्लैडर)
D. मूत्र मार्ग (यूरेथ्रा)
15 / 20
महर्षि पतंजलि के अनुसार एवं नियमों के अनुसार में उत्पन्न बाधा को दूर करने का उपाय निम्न में से क्या है?
16 / 20
योगतत्वोपनिषद में नाड़ी शोधन के लिए प्राणायाम के अभ्यास हेतु निर्देश हैं :-
A. प्रतिदिन चार बार
B. प्रतिदिन तीन बार
C. तीन मास तक
D. चार मास तक
17 / 20
मंद और गुरु गुण इस प्रकृति के व्यक्तियों के लिए निषिद्ध है?
18 / 20
आत्मा किस की अवधारणा है?
19 / 20
एक योगाभ्यासी को मिताहार करते समय उदर का कितना भाग रिक्त रखना चाहिए?
20 / 20
निम्नलिखित में से किन आसनों का शिव संहिता में वर्णन किया गया है :-
A. सिद्धासन
B. पद्मासन
C. स्वस्तिकासन
D. भद्रासन
Your score is
The average score is 35%
Restart quiz
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Enter the destination URL
Or link to existing content